Welcome to the NCERT Solutions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 7 - Sone ka hiran. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

1. राम ने हिरण को जीवित पकड़ने का विचार क्यों त्याग दिया?

उत्तर :- 

श्री राम जी ने हिरण को जिंदा पकड़ने का  विचार मनसे इसलिए त्याग दिया क्योंकि वह जब भी हिरण को पकड़ने के लिए जाते थे वह हिरण तेजी से भागकर श्रीराम से दूरी पर जाकर पर खड़े हो जाता

2. बाण लगते ही हिरण का क्या हाल हुआ?

उत्तर :- 

श्री राम का बाण लगते ही हिरण धम  से धरती पर गिर पड़ता है तथा धरती पर गिरते ही हुआ हिरन से मारीच अपने असली रूप में जाता है

3.मारीच ने रूप के साथ और क्या बदला?

उत्तर :- 

हिरण का रूप से परिवर्तित मारीच ने अपना रूप के साथ अपना आवाज भी बदल लिया था ताकि श्रीराम उसे पहचान ना सके

4. रावण वृक्ष के पीछे खड़ा हो कर क्यों प्रसन्न हो रहा?

उत्तर :-

वृक्ष के पीछे रावण खड़ा होकर इसलिए प्रसन्न हो रहा था क्योंकि उसकी बनाई योजना सफल हो गए थे मारीच ने अपने चाल अच्छी तरह से चली और उससे निभाया भी जैसा रावण सोचा था ठीक वैसा ही हुआ

5. रावण को अकंपन की कौन सी बात याद आई?

उत्तर :-

सीता का हरण करने का अकंपन रावण को बात याद आई कि यदि में सीता को हरण कर लो तो राम की प्राण निकल जाएगी

6. राम को जब हिरण का षड्यंत्र समझ में आया तब उन्होंने किया?

उत्तर :-

श्री राम ने जब उस हिरण को मारा तो वह हिरण एक मानव में परिवर्तित हो गया श्री राम यह सब देख कर अचंभित हो गए हैं और उन्हें उस हिरन का षड्यंत्र समझ में गया और जल्दी से अपना धनुष उठाएं और अपनी कुटिया के तरफ भागने लगे  

7. सीता ने आवाज़ सुनकर लक्ष्मण से क्या कहा?

उत्तर :-

सीता ने अजीब आवाज़ सुनकर लक्ष्मण से कहा कि लक्ष्मण तुम जल्दी जाओ जिस दिशा से यह आवाज रही है उस दिशा की ओर चले जाओ लगता है तुम्हारे भैया किसी बड़ी मुसीबत में फंसा है और किसी संकट में होंगे

8. जब लक्ष्मण से सीता के आँसू देखे नहीं गए तब उन्होंने क्या किया?

उत्तर :- 

जब सीता मैया आवाज को सुनकर बहुत ही चिंतित हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे तो लक्ष्मण से उनकी आंखों से आंसू देखा नहीं गया। तब उसने माता सीता को प्रणाम किया और श्री राम की खोज पर निकल पड़े

9. सीता ने जब रावण का साधु समझकर स्वागत किया तब रावण ने सीता से क्या कहा?

उत्तर :- 

रावण ने सीता मैया से कहा कि- मैं राक्षसों  कुल का राजा लंकापति हूं  हमारा खौफ इतना है कि लोग हमारा नाम सुनकर थरथर कांपते हैं तुम इतनी सुंदर स्त्री को देखकर मेरा मन लोकगीत हो गया मैं इतनी दूर से सिर्फ तुम्हारे लिए आया हूं यह कन्या तो मेरे साथ चलो

10. सीता रास्ते में क्या कर रही थीं ?

उत्तर :-

जब रावण सीता मैया को हरण करके अपने साथ ले जा रहा था तो सीता मैया रास्ते में रोते हुए उस जंगल के पक्षियों , पशुओं , पहाड़ों , नदी के पानी हो से कहते हुए जा रही थी की कोई मेरे राम को बता दे कि यह दुष्ट रावण मुझे हरण करके ले जा रहा है

11. गिद्ध राज जटायु ने सीता का विलाप सुनकर क्या किया?

उत्तर :-

सीता मैया की विलाप सुनकर गिद्ध जटायु ने आसमान के तरफ एक ऊंची उड़ान भरी और रावण के रथ पर जोर से हमला कर दिया हमले से रावण के रात क्षतिग्रस्त हो गया और रावण को भी बहुत सारे चोट लगी परंतु गिद्ध जटायु वृद्धा होने के कारण वह रावण के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और रावण ने उसे अपने हाथों से पराजय करके उसे घायल कर दिया

12. रावण ने क्रोध में आकर जटायु के साथ क्या किया?

उत्तर :-

जटायु के बार-बार आक्रमण से रावण का रथ क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे रावण को बहुत क्रोध आया और उसने अपने तलवार से गिद्ध जटायु का एक पंख काट दिया जटायु अब एक पंख से अपने आप को संभाल नहीं पाया और सीधे धरती पर जाकर गिर पड़ा

13. जब सीता को अपनी सहायता कि कोई संभवतः नहीं लगी तब वह क्या करने लगी थीं ?

उत्तर :-

जटायु के प्रयास विफल होने के बाद सीता मैया को लगने लगा कि उनकी सहायता करने के लिए अब कोई नहीं आने वाला परंतु उसने अपनी हिम्मत नहीं हारी और श्रीराम के लिए कुछ निशानी छोड़ते हुए रास्ते पर अपने एक - एक आभूषण फेंकना प्रारंभ कर दिया

14. रावण ने सीता को कहाँ रखा?

उत्तर :-

सभी को पराजय करके अंत में रावण सीता मैया को लेकर अपना लंका पहुंचा वहां रावण के एक बहुत बड़ा पेड़ों का बाग था जिसका नाम अशोक वाटिका था उसने उस अशोक वाटिका में सीता मैया को बंदी बनाकर रखा था

15. राम की प्रशंसा सुनकर जब रावण चिंतित हो गया तब उसने क्या किया?

उत्तर :-

रावण ने राम के बारे में अनेक बातें सुनी उनकी प्रशंसा सुनकर रावण को चिंता होने लगा के यह राम बहुत ही शक्तिशाली होगा क्योंकि खर दूषण को मारने वाला कोई मामूली इंसान नहीं हो सकता रावण ने गंभीर सोच के बाद उसने अपने सबसे ताकतवर आठ राक्षसों को श्रीराम के पीछे भेज दिया और उनसे कहा कि उन दोनों पर निगरानी रखो और मौका मिलते ही उन्हें खत्म कर दो

16. सोने के हिरण ने सीता को कहाँ पहुँचा दिया?

उत्तर :- 

सीता मैया सोने का हिरण देखकर बहुत ही प्रसन्न हो गई उन्होंने उस हिरण को पाने की चाह राखी और श्रीराम से बार-बार विनती करने लगे कि मुझे वह हिरण चाहिए सोने की हिरण के चाह ने सीता मैया को रावण के बंधक में लंका पहुंचा दिया