Welcome to NCERT Solutions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter -12 राम का राज्याभिषेक. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

प्रश्न 1. विभीषण ने राम से क्या अनुरोध किया? 


उत्तर :-

रावण का वध करने के बाद विभीषण ने श्री राम से कहा कि - हे प्रभु ! आप युद्ध से थक गए होंगे । आप और सीता मैया कुछ दिन लंका में विश्राम कर लीजिए उसके बाद आप अयोध्या वापस जाइएगा ।

प्रश्न 2. राम कौन से विमान से अयोध्या को वापस गये थे? 


उत्तर ‌:

रावण को पराजित करने के बाद श्रीराम पुष्पक विमान से घर अयोध्या वापस लौटे थे । 

प्रश्न 3. विमान कौन-सी दिशा में उड़ान भर रहा था? 


उत्तर :-

युद्ध में विजय प्राप्ति के बाद श्री राम का अभिमान अयोध्या के और उत्तर दिशा में उड़ान भरा । उड़ान भरते हैं सभी वानर सेना जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे ।

प्रश्न 4. ऋषि भरद्वाज का आश्रम कहाँ था? 


उत्तर :

महाऋषि भरद्वाज जी का आश्रम ठीक गंगा-यमुना नदी के संगम स्थान पर था ।

प्रश्न 5. राम का विमान कहाँ उतरा था? 


उत्तर :-

श्री राम के पुष्पक विमान अयोध्या के नंदीग्राम नामक स्थान में उतरा था । जहां पर अयोध्या के सभी वासी श्री राम और सीता मैया के स्वागत के लिए खड़े थे ।

प्रश्न 6. भरत ने राम को कब राज्य लौटा दिया था? 


उत्तर :-

श्री राम तथा सीता मैया नंदीग्राम में प्रस्थान करने से पहले ही भारत ने सारा राज्य श्रीराम को वापस लौटा दिया था । भरत ने श्रीराम से कहां कि- हे प्रभु! आप और सीता मैया वापस अयोध्या गए । इससे मैं और पुरे अयोध्या वासी धन्य हो गए । मैं इस राज्य को रख कर क्या करूंगा । यह सब आपका ही तो है ।

प्रश्न 7. राम ने लंका-नगरी में कदम क्यों नहीं रखा? 


उत्तर:-

श्री राम ने लंका में इसलिए कदम नहीं रखा कि वह जानते थे कि और हमें नहीं रुकना चाहिए मेरा भाई भारत बेसब्री से मेरा इंतजार कर रहे हैं और पूरा अयोध्यावासी के साथ नंदीग्राम में पहुंच गए हैं।

प्रश्न 8. विभीषण ने राम के सामने क्या प्रस्ताव रखा? 


उत्तर :-

श्री राम के अयोध्या लौटने के बाद श्री राम का राज्याभिषेक होने वाला था । साथ ही पूरी अयोध्या वासी उनके स्वागत के लिए जोरों शोरों से तैयारी कर रहते थे । विभीषण चाहते थे कि वह श्रीराम के राज्याभिषेक में शामिल हो । इसलिए उसने शेर आमने-सामने यह तथा रखा कि वह अपने राजअभिषेक में हमें आमंत्रित करें ।

प्रश्न 9. निषादराज गुह ने हनुमान को क्या बताया? 


उत्तर :-

जब निषादराज गुह , हनुमान से लगाते तो निषाद राज ने हनुमान को अयोध्या के बारे में सारी जानकारी दी तथा वहां के हाल चाल के बारे में भी बताया ।

प्रश्न 10. सीता किष्किंधा क्यों गयीं? 


उत्तर :-

अयोध्या लौटने से पहले विमान को माता सीता किष्किंंधा मैं होते हुए इसलिए निकाला की वह चाहता था कि हमारे साथ सुग्रीव, तारा और रूपा को भी हम अपने साथ ले जाना चाहते हैं इसलिए वाह किष्किंंधा में उतरा था।

प्रश्न 11. राम के आने की सुचना पाकर भरत ने क्या किया?


उत्तर :-

श्री राम के आने की सूचना पाकर भरत बहुत ही प्रसन्न हुआ । वहां इतने प्रसन्न हुए की उनके आंखों से आंसू आ गए । वह खुशी के मारे चिल्लाते हुए दौड़ने लगे । और सबसे कहने लगे कि उत्सव की तैयारी करो , प्रभु श्रीराम आने वाले हैं । भरत और पूरे अयोध्या वासी श्री राम के स्वागत के तैयारी में जुट गए ।

प्रश्न 12. जिस विमान में राम अयोध्या लौट कर आए, उसका क्या नाम था? उस विमान को किसने किसको दिया था? 


उत्तर :-

श्री राम जिस विमान से अयोध्या वापस लौटे थे उस विमान का नाम पुष्पक विमान था । लंकापति रावण को पराजित करके राम जब वापस अयोध्या सारे थे तब यह विमान विभीषण ने श्री राम को दिया था ।

प्रश्न 13. राम ने राजसी वस्त्र कहाँ धारण किया?


उत्तर :-

अनेक वर्षों के वनवास के बाद जब श्री राम ने एक महान पराक्रमी रावण को पराजित करके वापस अयोध्या लौट रहे थे । तब वह नंदीग्राम में उतरे । तब श्री राम ने आयोध्या राजमहल पहुंचने से पहले राज्य वस्त्र को धारण किया था ।

प्रश्न 14. राम के राजतिलक के बारे में बताईये ? 


उत्तर :-

श्रीराम के वनवास से अयोध्या वापस आने से पहले हे राज्याभिषेक की तैयारी पूरी हो गए थे । श्री राम के पहुंचने के अगले दिन मुनि विशिष्ट ने सीता मैया और राम को राज्याभिषेक किया अयोध्या के सभी प्रजा बहुत प्रसन्न थे ।

प्रश्न 15. विभीषण क्या चाहते थे? 


उत्तर :-

विभीषण चाहते थे कि -श्रीराम कुछ दिन लंका में रहे और लंका में थोडा विश्राम करें । बहुत सारी ऐसी चीज है जो विभीषण खुद श्री राम से सीखना चाहता था । तथा बहुत सारी ऐसी चीज है जो विभीषण , श्रीराम को भी सिखाना चाहता था ।

प्रश्न 16. हनुमान को पहले अयोध्या क्यों भेजा गया?

उत्तर :-

हनुमान को श्री राम ने सबसे पहले अयोध्या इसलिए भेजा था ताकि हनुमान समाचार ला सके कि श्री राम वापस आने के समाचार सुनकर भरत ख़ुश है या दुःख है । यदि भरत सुन कर दुःख होता है तो , मैं वापस अयोध्या नहीं जाएंगे । उसने हनुमान से कहा कि तुम भरत के चेहरे के तरफ देखना की समाचार सुनकर उसको कैसा लगता है ।

प्रश्न 17. राम के शासन-काल में व्याप्त खुशहाली पर प्रकाश डालिए। 


उत्तर :-

वनवास के बाद जब राम अपना राज गद्दी संभाला तो अयोध्या के प्रजा बहुत ही प्रसन्न थे । वहां के लोग बहुत खुश थे । किसी को किसी प्रकार की कोई कष्ट कोई कठिनाई नहीं होते थे । सबके साथ अन्याय होता था और सब का शहर था क्या जाता था अयोध्या राज के चारों और खुशाली था ।

प्रश्न 18. विमान कौनसे रास्ते से होकर अयोध्या को पंहुचा?


उत्तर :-

पुष्पक विमान लंका से उत्तर दिशा कि ओर उड़ान भरी। पुष्पक विमान उसी रास्ते से लौंट रहा था जिस रास्ते से लंकापति रावण सीता को अपहरण करके ले गया था। पुष्पक विमान किंष्किंधा से गया । जहां से तारा और सुग्रीवं को लेकर पुष्पक विंमान पर्वत के उपर से पंपा सरोव़र किनार पंहुचा । फिर गोदा़वरी नदी को पार करते हुए पंचव़टी पहचां । अंत में नंदीग्राम में उतरे ।