Welcome to the NCERT solutions for Class 6 Hindi Durva, Chapter 8 : Rumaal
पहचानो और बोलो:
रु रु ऋ ष भ
मृग रुमाल ऋतु रुपया
उत्तर:
रु -रुपया
रू- रुमा
ऋ – ऋतु
मृ- मृग
सुनो और बोलो।
ऋण तृण रूई गरुड़ रुपया गुरुनाथ
ऋतु मृग रूप पुरुष करुणा पुरुराज
ऋषि गुरू शुरू तरुण डमरू मरुभूमि
कृषि कृपा जरूर वरुण कंगारु ज़रूरत
उत्तर:
ऋण- ऋ+ण, तृण- तृ+ण, रुई रू+ई, गरुड़ ग+रु+इ, रुपया रु+प+या, गुरुनाथ- गु+रु+ना+थ
ऋतु- ऋ + तु, मृग- मृ+ग, रूप रु+प, पुरुष पु+रु+ष, करुणा क+रु+णा, पुरुराज पु+ रु+रा+ज , गुरु- गु+रु, शुरू शु+रू, तरुण त+रु+ण, डमरू ड+म+रू, मरुभूमि- म+रु+भू+मि
कृषि – कृ + फिर, कृपा कृ+पा, जरूर- ज+रू+र, वरुण व+रु+ण, कंगारू कं+ गा+रु
बार बार बोलो।
रुपया रूप पतला-बदला कली-गली ताप-दाब टीला-ढीला बाग- भाग
उत्तर:
रुपया-रूप पतला-बदला कली-गली ताप-दाब टीला-ढीला बाग-भाग रुपया रूप पतला-बदला कली-गली ताप-दाब टीला-ढीला बाग – भाग
नीचे दिए गए वर्णों को लिखने का अभ्यास करें।
ऋ............रू............रु.............
उत्तरः
ऋ- ऋषि
रु. -रुपया
रू.- रुमाल
चित्रों के नाम लिखो ।
उत्तर:
1 रूमाल
2- रुपया
3- मृग
उत्तर अभ्यास ।
अध्यापक बोलेगें और विद्यार्थी उत्तर देंगे। जैसे:-
अध्यापक
तुम सुबह कितने बजे उठते हो?
विद्यार्थी
मैं सुबह छह बजे उठता हूँ ।
उत्तरः
1. क्या तुम सुबह पढ़ते हो? जी हाँ, मैं सुबह पढ़ता हूँ।
2. क्या तुम्हारी बहन कक्षा छः में पढ़ती है? जी हाँ, मेरी बहन कक्षा छः में पढ़ती है।
3: क्या तुम बाजार कलम खरीदने के लिए जाते हो? जी हाँ, मैं बाजार कलम खरीदने के लिए जाता हूँ ।
4: क्या राहुल मित्रों से मिलकर खुश है? जी हाँ, राहुल मित्रों से मिलकर खुश है।
5: क्या रंजना स्कूल की छुट्टी के बाद घर आती है? जी हाँ, रंजना स्कूल की छुट्टी के बाद घर आती है।
6: क्या रमन खेल के मैदान में जाता है? जी हाँ, रमन खेल के मैदान में जाता है।
7. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्याथी दोहराएंगे।
क. क्या तुम पाठशाला साइकिल से आते हो?
उत्तर:
जी हाँ, मैं पाठशाला साइकिल से आता हूँ।
8.क्या तुम सुबह कसरत करते हो?
उत्तरः
जी हाँ, मैं रोज सुबह कसरत करता हूँ।
9. क्या रूपा मैसूर में रहती है?
उत्तर:
जी हाँ, रुपा मैसूर में रहती है।
10. रोली, क्या तुम सुबह गीत गाती हो?
उत्तरः
जी हाँ, मैं सुबह गीत गाती हूँ और वीणा बजाती हूँ।
11.. क्या पिताजी सुबह पाँच बजे उठ जाते हैं?
उत्तर:
जी हाँ, पिताजी प्रतिदिन सुबह पाँच बजे उठ जाते हैं।
12. अध्यापक पूछेंगे और विद्याथी उत्तर देंगे। अध्यापक क्या आप गांधीनगर में रहते हैं?
उत्तर:
विद्यार्थी जी हाँ, मैं गांधीनगर में रहता हूँ।
13. अध्यापक – आज बहुत गर्मी है।
उत्तरः
विद्यार्थी – जी हाँ, आज बहुत गर्मी है।
14. अध्यापक यह अखबार नागपुर से निकलता है।
उत्तर:
विद्यार्थी- जी हाँ, यह अखबार नागपुर से निकलता है।
Also Read: Chapter 9: कक्षा