Welcome to the NCERT Solutions for Class 6 Hindi Durva Chapter 26 - Badhe Chalo. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

कविता की पंक्तियां पूरी करे।

1 वीर तुम बढ़े चलो

उत्तर:-

वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो।

2 ध्वज कभी झुके नहीं


उत्तर:-

ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं ।

3 तुम निडर, हटो नहीं


उत्तर:-

तुम निडर, हटो नहीं तुम निडर डतो नहीं।

4 सूर्य से बढ़े चलो


उत्तरः-

सूर्य से बढ़े चलो- चंद्र से बढ़े चलो।

5 सामान अर्थ वाले शब्द को रेखा खींचकर मिलाओ। 

ध्वज सूरज

निडर बादल

मेघ सूर्य

चांद झंडा

चंद्र निर्भय

उत्तर:-

ध्वज- झंडा 

निडर -निर्भय 

मेघ- बादल 

सूर्य- सूरज 

चंद्र- चांद 

पाठ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो:

6 वीरों के हाथों में क्या होना चाहिए?

उत्तर:-

वीरों के हाथ में ध्वज होना चाहिए।

7 वीरों को निडर होकर क्या करना चाहिए?


उत्तर:-

वीरो को निडर होकर अपनी बात पर कायम रहना चाहिए।

8 मेघ और बिजलियां क्या- क्या करती है?


उत्तरः-

मेघ और बिजलियां वीरों के रास्ते में कड़कते और बरसते है तथा वीरों के रास्ते में अड़चनें पैदा करती है।

9 वीरो को किस की तरह बढ़ना चाहिए?


उत्तर:-

वीरों को सूरज और चांद की तरह निडर होकर बढ़ना चाहिए।