Welcome to the NCERT Solutions for Class 6 Hindi Durva Chapter 27 - Vyarth Ki Shanka. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

1. नीचे दिए गए कथन किसके हैं?

तू तो मेरा राजा बेटा है।

उत्तरः

पुरुष ।

2.सुनो.... मैं पानी लेने जा रही हूं।

उत्तर:

स्त्री ।

3.अपनी बहन का ध्यान रखना।

उत्तरः

स्त्री ।

4.मां मुझ पर बहुत प्रसन्न हो गई।

उत्तरः

नेवला ।

5.हाय! हाय! यह मैंने क्या कर दिया।

उत्तरः

स्त्री ।

6.कोई भी काम सोच समझ कर ही करना चाहिए।

उत्तरः

पुरुष ।

7. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

स्त्री के मन में नेवले के बारे में क्या संदेह था?

उत्तरः

स्त्री के मन में इस बात की शंका थी कि कहीं उसके पीछे से नेवला उसके बच्चे को मार ना डाले।

8. पति ने पत्नी को नेवले के बारे में क्या समझाया?

उत्तर:

पति ने पत्नी से कहा," भला नेवला हमारे बच्चे से क्यों जलेगा, ये दोनों ही हमारी

संतान है। "

9. जब सांप को बच्चे के पालने की ओर आते देखा तो नेवले ने क्या किया?

उत्तर:

जब सांप को बच्चे के पालने की ओर आते देखा तो नेवले ने उसे मार दिया।

10. स्त्री फूड-फुटकर क्यों रोने लगी?

उत्तरः

स्त्री की गलत फहमी की वजह से उसे लगा कि नेवले ने उसके बच्चे को मार डाला और यह सोच कर स्त्री ने नेवले को बर्तन फेंक कर मारा और नेवला मर गया। इसी वजह से स्त्री फूट-फूट कर रोने लगे।

11. दंपत्ति, नेवले को जीवन भर क्यों नहीं भूल पाए?

उत्तरः

दंपत्ति, नेवले की निष्ठा और कर्तव्य की वजह से उसे जीवन भर भूल नहीं पाए।