Welcome to the NCERT solutions for Class 6 Hindi Durva, Chapter 7 : Dhanush

1. पहचानो और बोलो।

ष धा ण और भी औरत धागा बाण पौधा धनुष

उत्तर: 

औ- औरत

धा धागा

ष - धनुष

ण-बाण


2. सुनो और बोलो।


धन और कारण औजार रामायण धान

 कौन भाषण औरत रामबाण धीरे पौधा 

भूषण कौरव आभूषण धुआँ चौकी रावण

 गौरव विभीषण धूप माँसी गणना गौरैया

 वेशभूषा आधा फौज गणित तौलिया मणिपुर

उत्तरः 

धन- ध+न, और औ+र, कारण- कारण, औ+जा+र, रामायण रा+मा+यण, धान+ धान

कौन- कौ+ न, भाषण- भा+ षण, औरत औ+र+त. रामबाण रा+म+बा+ण, धीरे- धीरे, पौधा- पौ+ धा

भूषण- भू+ष+ण, कौरव कौ+र+व, आभूषण- आ+ भू+ षण, धुआँ धुआँ, चौकी चौकी, रावण रा+व+ ण

गौरव गौ+र+व, विभूषण विभू+ष+ ण, धूप- धू+प, मौसी- मौसी, गणना ग+ण+ना, गौरैया- गौरैया

वेशभूषा- वे+श+भू+षा, आधा आधा, फौज फौज, गणित गणि+त, तौलिया- तौ+ लि+या, मणिपुर म+ णि+पु+र


3. बार बार बोलो।

दान- धान ओर और साडी-सीढ़ी सडक डमरु जड-डर आशा-भाषा कण-गण जरा-ज़रा -षटकोण पोषण पोखर धनुष- ष

उत्तरः 

दान-धान ओर और साडी-सीढ़ी सडक डमरु जड-डर आशा-भाषा कण-गण जरा-ज़रा धनुष- षटकोण पोषण- पोखर


4. नीचे दिए गए वर्ण/मात्रा को लिखने का अभ्यास करो।

औ...............ण.............ध..............ष............

उत्तर: 

औ- औरत

ण-मणिपुर

ध- धनुष

ष -षटकोण


5.अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्यार्थी सुनेंगे।

1. शाहिद, तुम यहाँ आओ।

2. आप अंदर आइए।

3. जोसफ, अपनी कॉपी लाओ, किताब मत लाओ।

4. ईशान, पैसा दो और वकताब लो।

5. आप गाडी अंदर न लाइए।

उत्तर: 

1. शाहिद, तुम यहाँ आओ।

2. आप अंदर आइए।

3. जोसफ, अपनी कॉपी लाओ, किताब मत लाओ।

4. ईशान, पैसा दो और वकताब लो।

5. आप गाडी अंदर न लाइए।


6. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्यार्थी एक साथ वाक्य को दोहराएंगे।

ऊत्तर-

 । रामन, तुम यहाँ आओ।

 2. सलमा, तुम भी आओ। 

3. सरोज, एक कहानी सुनाओ। 

4. महेश जी, आप यहाँ बैठिए ।

 5. आप हमें गवणत बताइए।


7. नमूने के अनुसार वाक्य बदलो ।

1. नमूना

तुम अपना पाठ पढ़ो। आप अपना पाठ पढ़िए। उत्तरः तुम अपने घर जाओ। आप अपने घर जाइए। तुम जलेबी खाओ। आप जलेबी खाइए।

2: नमूना

तुम यह किताब मत लो। आप यह किताब ना लीजिए । 

उत्तरः 

तुम कॉफी मत पियो। आप कॉफी मत कीजिए ।

कक्षा मेंशोर मत करो। कक्षा मेंशोर मत कीजजए।