Welcome to Chapter 5 "ज्ञान प्राप्ती " Question and Answer Guide for class 8. Our concise, expert-curated solutions align with the NCERT curriculum, enhancing comprehension and exam performance.
प्रश्न 1 – अराड मुनि ने अविद्या किसे कहा है ?
उत्तर :-
मुनि अराड के पांच अविद्या हैं , जिसमें व्यक्ति पूर्ण जन्म और पूर्ण मृत्यु के चक्र में पड़ता है वह पांच अविद्या है - पहला है आलस्य , दूसरा है काम , तीसरा है क्रोध , चौथा है विषाद तथा पांचवां है जन्म-मृत्यु ।
प्रश्न 2 – कठोर तपस्या में लगे सिद्धार्थ ने किस कारण भोजन करने का निर्णय लिया ?
उत्तर :-
काफी समय से कठोर तपस्या में लगे सिद्धार्थ को एका-एक ध्यान में आया कि बहुत समय हो गया भोजन किए हुए । अब हमारे शरीर में थोड़ा भोजन की आवश्यकता है । बिना भोजन के शरीर में कमजोरी आ जाएगी , मन विचलित होने लगेगा और मोक्ष के ध्यान लगाने में कष्ट होगी । साथ में उसने यह भी सोचा कि जब तक हमारा शरीर स्वास्थ्य आएगा हमारा साथ नहीं देगा तथा मोक्ष को प्राप्त नहीं कर सकते । वैसे भी बिना खाए कोई इंसान एक जगह साथ ध्यान को केंद्रित नहीं कर सकता । यह सब सोचते हुए सिद्धार्थ ने भोजन करने का मन बनाया ।
प्रश्न 3 – मार कौन था ? वह बुद्ध को क्यों डरा रहा था?
उत्तर :-
मार ,सिद्धार्थ का बहुत बड़ा शत्रु था । मार मार जानता था कि यदि सिद्धार्थ बुध को प्राप्त कर ले तो वहां मोक्ष को पा लेगा । उसको पाने पर वह अपने जैसा सबको बनाने का प्रयत्न करेगा । सबको मोक्ष की प्राप्ति करवाने पर वह हमारा राज को जीत लेगा । मार को भाय था कि यदि सारे संसार को मोक्ष का मार्ग बताए तो सारा राज सूना हो जाएगा । इससे पहले की सिद्धार्थ को मोक्ष की प्राप्ति हो , मार उसे डराना चाहता था और उस पर आक्रमण करना चाहता था ।
प्रश्न 4 – सिद्धार्थ के बुद्धत्व प्राप्त करने पर प्रकृति में किस प्रकार की हलचल दिखाई पड़ी ?
उत्तर:-
सिद्धार्थ को जैसे ही बुद्धत्व प्राप्त हुई चारों ओर प्रकृति का रुप ही बदल गया । मानव जैसे ऐसा दृश्य देखने के लिए सौ जन्म भी कम पड़ जाए । आधी रात को पूरी जगह शांत हो गई , आकाश में चारों और दूदू भी बजने लगे , धीरे-धीरे पावन बहने लगी , इना बादल के वर्षा होने लगी , वृक्षों से फल फूल गिरने लगे , सिद्धार्थ के मार्ग में फूलों की वर्षा होने लगी तथा चारों ओर धर्म गूंज रहे थे ।