Welcome to NCERT Solutions for Class 7 Hindi Durva Bhag 2 Chapter : 14 Paani Aur Dhoop. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

प्रश्न 1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो :-

( किसके, किसने, किसको, क्या, कहाँ से,क्यों )

(१) सूरज ने ____ बंद कर दिया अपने घर का दरवाज़ा।

(२) बादल है_____ काका।

(३) बरसने लगा_____ यह पानी।

(४) ____ फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।

उत्तर :-

(१)  क्यों 

(२)  किसके 

(३)  क्यों 

(४) किसने 

(५) किसको  ,  किसने 


प्रश्न 2. इन पंक्तियों से बारिश के बारे में क्या पता चलता है :-

( नमूना – सूरज की माँ ने उसको बुला लिया ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नजर नहीं आ रहा होगा। )

(१) सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।

(२) काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।

(३) आँगन में तलवार चल रही है।

उत्तर:-

(१) 'ऐसा प्रतीत होता है कि बादलों के जैसे छिप गया है ।'

(२) 'ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बादल गरज रहा हो।'

(३) ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि आकाश में बिजली चमक रही है और उसकी चमक धरती पर आ रही है ।


प्रश्न 3. कविता से ढूंढो :-

(१) किन पंक्तियों से पता चलता है कि कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है ?

(२) यह कविता आज़ादी मिलने से पहले के समय में लिखी गई थी। उस समय हमारे देश पर अंग्रेज़ों का राज था। किन पंक्तियों से पता चलता है कि लड़का/लड़की के काका स्वतंत्रता सेनानी थे ?

उत्तर :- 

(१) निम्न पंक्तियों से पता चलता है कि कविता में मां बेटे या मां बेटी के बीच में बातचीत हो रही है -

'' यदि चाहती हो माँ काक , जाएँ अब न जेल खाना तो फिर बिंजली के घर मु़झको, तु़म जल्दी से पहुँचाना। काका जेल न जाएँगे अब,  तु़झे मँगा दूँगी तलवार पर बिंजली के घर जाने का, अब मत करना कभी विचार। ''

(२) निम्न पंक्तियों से पता चलता है कि लड़की/लड़का के काका स्वतंत्रता सेनानी थे -

''पुलिस मैन अपने काका के , फिर से पकड़ने आएँगे देखेंगे तलवार दू़र से ही,  वे सब डर जाएँगे।''


प्रश्न 4. रिक्त स्थान भरो :-

''नमूना – काका जेन न जायेंगे अब अब मत करना कभी विचार माँ वे सीख नहीं पाए''

(न, मत और नही का इस्तेमाल किसी काम के मनाही के लिए किया गया है। तुम नीचे लिखे वाक्यों में ‘न’, ‘मत’, ‘मना’ और ‘नहीं’ भरो। )

(१) तुम वहाँ ____जाओ।

(२) परीक्षा में ____ जो रामू फेल हुआ और ___ ही असलम।

(३) मुझे इस प्रश्न के उत्तर ____ पता।

(४) माँ ने मुझे छत पर जाने ____किया है।

उत्तर:-

(१) तुम वहाँ 'मत' जाओ।

(२) परीक्षा में 'न' जो रामू फेल हुआ और  'न' ही असलम।

(३) मुझे इस प्रश्न के उत्तर 'नहीं' पता।
(४) माँ ने मुझे छत पर जाने  'मना' किया है।

प्रश्न 5. कविता के अनुसार :-

(१) सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया ?

(२) बादल काका ज़ोर-ज़ोर से क्यों डाँट रहे हैं ?

(३) बिजली के बच्चों के वार खाली क्यों जा रहे हैं ?

(४) लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती हैं ?

(५) बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है ?

उत्तर :-

(१) सूरज की मम्मी ने सूरज को  अंधेरे होने और बारिश होने की वजह से बुला लिया था

(२)  मां की बात नहीं सुनने पर और ज्यादा शैतानी करने पर बादल काका जोर-जोर से डांट रहे थे ।

(३)  बिजली के बच्चों के तलवार के बाहर खाली इसलिए जा रही थी क्योंकि अभी तक किसी ने तलवार चलाना नहीं सीखा था ।
(४) लड़की बिजली के घर इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि वहां तलवार चलाना सीखना चाहते थे । ताकि उसके काका जेल ना जाए ।
(५) बिजली के घर में बिल्ली के बच्चे तलवार चलाना सिखा रहा था ।

प्रश्न 6. पता करो :-

(१) कुछ ऐसे देशभक्तों के नाम पता करके लिखो जो बचपन से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।

(२) जब बच्ची अपनी माँ से सब बातें कर रही थी, उस समय का आसमान और मौसम कैसा रहा होगा? अपनी कल्पना से बताओ। (संकेत- धूप, सूरज, बादल, धरती, बिजली, लोगों की परेशानियाँ आदि।)

(३) कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी ?

उत्तर :-

(१) बैंकिंग चटर्जी , सुभाष चंद्र बोस , झाँसी की रानी तथा शहीद भगत सिंह।

(२) जब बच्चे अपने मम्मी से बात कर  रही थी तो , उस समय का मौसम कुछ इस प्रकार था । कि उस वक्त चारों और बादल छाए थे और अंधकार हो गई थी साथ में थोड़ी-थोड़ी बिजली कड़क रही थी । सभी लोग बारिशों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे क्योंकि बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है ।और कुछ बच्चे बारिश के पानी में खेलकूद करके अपने कपड़े भींगे रहे थे ।

(३) असल में तो ऐसा मुमकिन नहीं है परंतु हमने बचपन में कई कहानियां कई किताबों तथा बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना है की  सूर्या एक देवता है जिन्हें हम पूजा करते  हैं , जल चढ़ाते हैं , फल चलाते हैं तथा उन्हें हर साल पूजते हैं। तो इस प्रकार से देवता की माता होती है ।


7. आज़ादी की बात:-

      ”तब माँ कोई कर न सकेगा  अपने ऊपर अत्याचार।“


(कविता की इस पंक्ति में किस अत्याचार की बात की जा रही है? वे किस तरह के अत्याचार करते थे ? )

उत्तर :-

ऊपर के पंक्तियों में से स्पष्ट पता चलता है कि अंग्रेजों द्वारा भारत वासियों पर बहुत सारे अत्याचार हुए थे । जब कोई भी भारतवासी अंग्रेजों का विरोध करता तो अंग्रेज उसे जेल में डाल देते थे तथा उसके ऊपर तरह-तरह के मुकदमे लगाकर उसके ऊपर अत्याचार करते थे । चाहे वह स्त्री हो या पुरुषों हो , जवान हो या बूढ़ा हो वह किसी को नहीं छोड़ते थे ।


 प्रश्न 8. घर की बात :-

बिजली के आँगन में अम्मा…….. “

(इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर के हिस्से को कहा गया है। घर के इन भागों को तुम अपनी भाषा में क्या कहते हो? )

(१) कमरा ::- ___  (२) बरामदा ::-_____

(३) रसोई ::-____ (४) छत ::-______

(५) बैठक ::-_____ (६) स्नानघर::-_____

(७) जीना::-____ (८)शौचालय ::-_____

उत्तर:-  

(१) कमरा ::-   कमरा      (२) बरामदा ::- बरामदा

(३) रसोई ::-  किचन        (४)   छत ::-  छात

(५)   बैठक ::-  बैठक          (६)  स्नानघर ::-  स्नानघर

 (७)    जीना  ::-  जीना          (८) शौचालय ::-  पैखाना घर 


प्रश्न 9. कविता बनाओ :-

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। कविता की अगली पंक्तियाँ स्वयं बनाओ। ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।

"नमूना – ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं।

तड़ तड़ तड़ तड़ बरस रहे हैं।"

(१) तब माँं कोई कर न सकेगा

(२) बिजली के आँंगन में अम्मा

(३) किसने फोड़ घड़े बादल के

उत्तर:-

(१) तब माँं कोई कर न सकेगा मेरा सारा काम।

(२) बिजली के आँंगन में अम्मा बैठीं है एक बुढ़िया ।

(३) किसने फोड़ घड़े बादल के पानी गिरे ।