Welcome to NCERT Solutions for Class 7 Hindi Durva Bhag 2 Chapter-15 Geet. This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.

प्रश्न 1 . कविता से :-

1 कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है ?

उतर :-

कवि फूल , गीतो तथा विद्या की खेत इसलिए करना चाहता है क्योंकि कवि इन तीनों चीजों से वह इंसान के प्रतिदिन का तुलना किया है । जैसा कि -कवि फुलों की तुलना प्रेम से किया है । कवि चाहता है कि फूल की खेती करने से प्रेम बढ़ेगी जिससे लोगों में भाईचारा और दयापन को बढ़ावा मिलेगा । जिससे लोगों में लड़ाई झगड़े कम होंगे । कवि ने गीत की खेती का तुलना लोगों का जागृत के लिय किया है। कवि का कहना है कि गीत की खेती करने से लोगों में जागृत होगी । और सब एकजुट होकर के कोई भी काम के लिए प्रेरित होंगे । कवि विद्या का खेत इसलिए करना चाहते हैं ताकि लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरणा मिले ‌। वह चाहते थे कि भारत के हर गांव हर गली के व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला बच्चे हो या बच्चे सारे शिक्षित हो ।

2 "इसी जन्म में, इस जीवन में, हमको तुमको मान मिलेगा।"

( इसमें किसे मान मिलने की बात कही गई है ?)

उतर :-

उपरोक्त पंक्तियों द्वारा कवि कहना चाहता है कि हमें खुद के साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को सभी को शिक्षा का महत्व के बारे में बताना चाहिए । हमें सभी को शिक्षा प्रदान करवाने के लिए उनका सहायता करना चाहिए । उन्हें बताना चाहिए कि यदि हम शिक्षा प्राप्त कर लें तो हमें मान सम्मान अर्थात इज्जत मिलेगी । 

3 कविता की कुछ पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता लगता है कि कवि को इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक दिन सबको मान मिलेगा।

उतर :-

निम्न पंक्तियों से पता चलता है कि कवि को इस बात से भरोसा है कि एक दिन सबको मान सम्मान जरूर मिलेगा । -

"इसी जन्म में, इ़स जीवन में, हमको तु़मको मान मिलेगा।"

4 कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे-तुम्हारे जीवन में क्या बदलाव आएगा ?

उतर :-

मनुष्य के जीवन में कई बार ऐसा होता है कि उसको समाज से, घरवालों से या अपने आसपास वालों से अच्छे नजर से नहीं देखने के कारण या उसका सम्मान नहीं करने पर उसके जिंदगी में निराशा भर जाता है। वह व्यक्ति समाज द्वारा नहीं अपनाने पर अर्थात सम्मान नहीं मिलने पर उसके अंदर से नकारात्मक भाव आ जाता है । जिसके कारण वह आगे कुछ कर नहीं पाता है और उसमें हिम्मत नहीं आ पाती है । यदि हमें मान सम्मान मिले तो हमारे अंदर एक सकारात्मक उर्जा आ जाते हैं । जिससे हम कोई भी काम को साहस पूर्वक कर सकते हैं तथा सम्मान पूर्वक जी सकते हैं ।

समझाना :-

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ, इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता है?

5 "दीप बुझे हैं जिन आँखों के, उन आँखों को ज्ञान मिलेगा। "

उतर :-

उपरोक्त पंक्तियों द्वारा क्या कहना चाहता है कि जिसको सम्मान शिक्षा नहीं मिलने के कारण जीवन में आंखों रूपी उजाला चल गया है । और उसके जीवन में अंधकार छा गया है ‌ । उसको जीवन में रोशनी मिल जाएगा अर्थात आंखों को ज्ञान की प्राप्ति होगी ।

6 "क्लेश जहाँ है, फूल खिलेगा।"


उतर :-

इन पंक्तियों द्वारा कल का तात्पर्य है कि जिन लोगों को समाज द्वारा घृणा तथा दूसरे के नजर से देखा जाता है । और सम्मान नहीं दिया जाता है । यह सब भूल कर प्रेम रूपी फूल खिलेगा अर्थात भाईचारा और सम्मान बढ़ेगा ।

7 "हमको तुमको मान मिलेगा।"


उतर :-

उपरोक्त पंक्तियों द्वारा कवि कहता है कि जिस व्यक्ति को समाज द्वारा मान सम्मान नहीं मिला है , चाहे वह कोई भी हो हम हैं या तुम हो सबको आत्म सम्मान मिलेगा ।

मान- सम्मान :-

8 तुम्हें अपने आस-पास यदि लोगों कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है ओर उसको तुम मान-सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।

उतर :-

 (क) कमलेश 

(ख) वीरेंद्र 

(ग) रमेश 

(घ) सूरज

(च) पुजा

9 अपनी सूची में से किसी एक के बारे में बताओ कि उसे मान-सम्मान कैसे मिल सकता है ?


उतर :-

मेरे सूची से मैं पूजा के बारे में लिखना चाहता हूं कि किस प्रकार उसको सम्मान मिलेगा -

पूजा एक मेहनत से और साधारण औरत है जिसके दो बच्चे हैं । पूजा का पति रामू कोई काम नहीं करता है दिन भर इधर-उधर घूमता है और अपने घर में पड़े रहता है । पूजा दूसरों के घर में काम करके कुछ पैसे कम आती है जिससे घर चलता है । पैसा के दिक्कत के कारण पूजा अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं जिसके कारण समाज को उसका सम्मान नहीं करते । पूजा के सामान के लिए सबसे पहले रामू को समझा कर उसको काम पर भेजना होगा ताकि पूजा को दूसरों के घर में काम करना ना पड़े और उसके बच्चे को स्कूल जाने का अवसर प्राप्त हो । ऐसा करने पर पूजा के साथ-साथ उसके बच्चे तथा रामू का भी समाज में मान सम्मान बढ़ेगा ।

रिक्त स्थान पूरे करों।

उदाहरण ::- नमूना - वह मोर सा नाचता हैं।

10 लक्की .......................की तरह गरजता है।

उतर:-

लक्की "बादल" की तरह गरजता है।

11 सलमा .....................………की तरह दौड़ती है।


उतर:-

सलमा "चीते" की तरह दौड़ती है।

12 मेघाश्री की आवाज़ …………………… की तरह मीठी है।


उतर:-

मेघाश्री की आवाज़ "कोयल" की तरह मीठी है।

13 मनीष के कान ……………………………….की तरह तेज़ है।

उतर:-

मनीष के कान "उल्लू" की तरह तेज़ है।

14 इन शब्दों की रचना देखो:-

(अनुमान, अपमान) 

ये शब्द ‘मान’ शब्द में ‘अनु’ और ‘अप’ उपसर्ग लगाकर बनाए गए हैं। इसी प्रकार तुम भी ‘मान’ शब्द में कुछ दूसरे उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाओ।

उतर :- 

(१) वर्त + मान = वतर्मान

(२)अभि + मान = अभिमान

(३) साम् + मान = साम्मान

(४) स्वाभि+मान = स्वाभिमान

(५) श्री+ मान = श्रीमान