Welcome to NCERT Solutions for Class 7 Hindi Durva Bhag 2 Chapter-8 kabuliwala question answer . This guide offers step-by-step solutions, designed by language experts to align with the NCERT curriculum, aiding in better understanding and scoring higher in exams.
1. लेखक रविंद्र नाथ टैगोर के बेटी का नाम क्या था?
उत्तरः लेखक रविंद्र नाथ टैगोर की बेटी का नाम मिनी था |
2. काबुलीवाला का क्या नाम था?
उत्तर: काबुलीवाला का नाम रहमत था ?
3. काबुलीवाला अपने झूले में क्या रखता था?
उत्तर: काबुलीवाला अपने झूले में मेवे रखता था।
4. रहमत अपने देश कब जाता था?
उत्तर: रहमत अपने देश हर वर्ष माघ के महीने के बीचो-बीच जाता था।
5. रहमत मिनी से बहुत प्यार क्यों करता था?
उत्तर: रहमत मिनी में अपने बच्चे की सूरत देखता था इसलिए वह उससे बहुत प्यार करता था।
6 बहुत सालों के बाद भी मिलने पर लेखक ने काबली वाले की पहचान कैसे कर ली?
उत्तर: बहुत सालों के बाद जब काबलीवाला मिलने के पिता से मिलने आया तो वह उसकी हंसी देखकर उसको पहचान गए।
7 मिनी को दिए हुए काजू किशमिश के बदले में रहमत लेखक से कुछ नहीं लेता था क्यों?
उत्तर: रहमत को मिनी में अपनी बच्ची की झलक दिखाई देती थी इसलिए वह काजू किशमिश के बदले लेखक से कुछ नहीं लेता था।
8 लेखक एक नोट निकालकर उसे देते हुए कहता है, ‘ रहमत तुम अपनी लड़की के पास अपने देश लौट जाओ’ वह ऐसा क्यों कहता है?
उत्तर: जब लेखक को रहमान की बेटी के बारे में पता चलता है तो लेखक को रहमत पर दया आ जाती है इसलिए मैं उसे ऐसा कहता है।
9 बहुत सुहावनी सुबह थी, आज मेरे घर में शहनाई बजे उठी थी कि सुहानी सुबह की बात हो रही है।
उत्तर: लेखक की बेटी मिनी की आज शादी है इसलिए लेखक कह रहा है कि आज बहुत सुहानी सुबह थी। आज मेरे घर में शहनाई बजे उठी थी।
10 मिनी और मां के बीच किस बात का झगड़ा था?
उत्तर: जब लेखक रहमत को किशमिश बादाम के बदले अठन्नी देते हैं तो वह उन पैसों को मिनी को वापस कर देता है। जब लेखक बाहर से वापस आते हैं तो देखते हैं इस अठन्नी को लेकर पूरा झगड़ा मचा हुआ था।
11 कैसे पता चलता है कि लेखक एक अच्छा व्यक्ति था?
उत्तर: किसी अनजान व्यक्ति का सम्मान करना उसे आदर देना एक अच्छे व्यक्ति की पहचान होती है। जैसे कि लेखक का काबली वाले के बारे में सोच रहे थे कि “किसी व्यक्ति को घर पर बुलाकर कुछ ना खरीदना अच्छा नहीं लगता” तो यह बात उनके व्यक्तित्व के बारे में अच्छा ही प्रतीत करती हैं।
12. मिनी के मन में क्या झूठा विश्वास बस गया था?
उत्तर:
मिनी को ऐसा लगता था कि काबुलीवाला अपनी झोली में दो चार बच्चों को चुराकर छुपाए रखता है। उसके मन में यह झूठा विश्वास था कि काबलीवाला उससे भी अपनी झोली में छुपा कर ले जाएगा किसी झूठे विश्वास के डर में जैसे ही काबुलीवाला घर की ओर आने लगा त्यों ही मिलनी घर के अंदर भाग गई।
13. लेखक ने मिनी का डर कैसे दूर किया?
उत्तर:
जब काबलीवाला लेखक के घर आया तो उसने लेखक से पूछा कि बिटिया कहाँ गई? तब लेखक ने मिनी के डर को खत्म करने के लिए उसे अंदर से बुलवा लिया इस तरह मिनी का डर खत्म हो गया।
14. लेखक को काबुली वाले की कौन सी बात से हैरानी हुई?
उत्तर:
लेखक ने जब मिलने और काबुली वाले को बातें करते देखा तो उसने पाया कि काबलीवाला बहुत धीरज के साथ में मिनी की सारी बातों को सुन रहा था जिस तरह से लेखक सुनता था। इसी बात को लेकर लेखक बहुत हैरान था |
15. काबुलीवाले ने मिनी के दिल में कैसे जगह बना ली?
उत्तर:
काबुलीवाला जब भी मिनी से मिलता तब उसको अपनी झोली में से काजू बादाम किशमिश आदि दे देता था। जिन के बदले में मैं लेखक से पैसे भी नहीं लेता था। वह मिनी की हर एक बात को बहुत ध्यान से सुनता थातथा बीच-बीच में मिनी की बातों पर अपनी राय रखता था | ऐसे करके उसने मिनी के दिल में अपने लिए जगह बना ली थी।
16.रहमत और मिनी किस बात पर हंसी ठिठोली करते थे?
उत्तर:
काबुलीवाले को देखते हैं मिनी मुस्कुरा कर उससे पूछती थी, काबुली वाले! तुम्हारी झोली में क्या है? इस प्रश्न के उत्तर में रहमत हंसते हुए उत्तर देता इसमें, हाथी है। मतलब वह अपनी झोली में हाथी रख कर लाता है इस बात को सुनकर वह दोनों खूब हँसते थे।
17.मिनी और रहमत के बीच की दूरी कैसे खत्म हुई? रहमत ने लेखक से पैसे लेकर मिनी को क्यों दिए?
उत्तर:
मिनी के पिता के बाद काबलीवाला ही वह व्यक्ति था जिसने मिनी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया वह हमेशा मिनी को बदाम किसमिस देता था और उसका मनोरंजन करने के लिए हमेशा हँसी ठिठोली करता था काबलीवाले का मिनी से स्नेह था उसे मिनी में अपनी बेटी की झलक दिखाई देती थी। मिनी को खुश करके उसे लगता था कि मैं अपनी बेटी को ही खुश कर रहा है। उसे बेटी को दिए हुए उपहार के लिए पैसे लेना पसंद नहीं था। इसलिए वह लेखक द्वारा दिए गए पैसों को मिनी को वापस कर देता था।
18. मिनी की मां रहमत को लेकर क्यों चिंतित रहती थी?
उत्तर:
मिनी की मां को रहमत पर संदेह होता था इसलिए वह उस पर नजर रखना चाहती थी लेकिन पिता रहमत को मना नहीं कर पाते थे। कहानी पढ़ने के बाद पता चलता है कि पिता सही थे परंतु अगर हम सोचते हैं तो मां भी अपनी जगह सही थी। किसी व्यक्ति के बात कर लेने मात्र से यह नहीं पता लगाया जा सकता कि वह व्यक्ति अच्छा है या बुरा मां अपने बच्चे के प्रति सचेत थी| वह जानती थी कि लोग बच्चे की मासूमियत का फायदा उठाते हैं। इसी कारण से मिनी की मार अहमद को लेकर बहुत चिंतित रहती थी।
19. रहमत ने लेखक के पड़ोसी को चाकू क्यों मारा? मिनी को देखकर रहमत ने क्या किया?
उत्तर:
लेखक के पड़ोसी ने रामपुरी चादर के लिए रहमत से कुछ रुपए उधार के रूप में लिए थे। उसने रहमत से यह पैसे झूठ बोल कर लिए थे तथा रुपए देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई तथा रहमत ने उसे छोड़ा भूख दिया। तभी काबुलीवाले! ओ काबुलीवाले! पुकारती हुए मैंने घर से बाहर निकल आए। उसे देखते ही रहमत का चेहरा आनंद से खिल उठा
20. वर्षो बाद जब लेखक रहमत को देखता है तो उसको क्यों जाने के लिए बोलता है?
उत्तर:
जब रहमत जेल से छूटा तो वह लेखक के घर मिलने से मिलने के लिए जाता है। उसे ऐसा लगता है कि मिलने अब भी वैसे ही छोटी सी बच्ची है जो पहले की तरह काबुलीवाले! ओ काबुलीवाले कहती हुई दौड़ी आएगी वह उससे खाने की चीजों को माँगेगी वह पहले की तरह उससे हँसी भरी बातें करेगी। वह कहीं से माँग- ताँग कर एक डिब्बा अँगूर और किशमिश बादाम मिनी के लिए लाया था। लेखक रहमत को पहचान नहीं पाते परंतु उसकी हंसी से आखिर में उसे पहचान लेता है। जिस दिन अहमद जेल से छूटकर महीने से मिलने आया उसी दिन मिलने की शादी थी और लेखक नहीं चाहते थे कि रहमत इस शुभ काम में कोई बाधा बने इसलिए लेखक ने उसको जाने के लिए कहा।