Welcome to the NCERT Solutions for Class 6 Hindi Durva Chapter -14 Phool
समान अर्थ वाले शब्द को रेखा खींचकर मिलाओ ।
रिझाना. लजाना
शरमाना अच्छा लगना
मौज मनाना. सुगधित होना
महकना. खुशी मनाना
भाना आकर्षित करना
उत्तरः
रिझाना -आकर्षित करना
शरमाना- लजाना
मौज मनाना – खुशी मनाना
महकना – सुगंधित होना
भाना -अच्छा लगना
2.कविता की पंक्तियां पूरी करो-
छोटी सी बगिया में देखो………..
इधर भटकते उधर भटकते...........
झूम झूम कर मौज मनाते.........
उत्तरः
छोटी सी बगिया में देखो कितने रंग जमाते फूल सबके मन को मोह के लगते हैं, हंसते और मुस्काते फूल
इधर भटकते उधर भटकते- तनिक नहीं शरमाते फूल
झूम झूम कर मौज मनाते सबका मन बहलाते फूल
3. फूल सबका मन किस तरह मोह लेता है?
उत्तरः
फूल सबका मन हंसते और मुस्कुराते हुए मोह लेता है।
4. फूल किसे अपने पास बुलाता है?
उत्तरः
फूल तितली और भंवरे को अपने पास बुलाता है।
5. फूल सबका मन कैसे बहलाते हैं?
उत्तरः
फूल झूम-झूम के खिलखिला कर मौज मस्ती करके सब का मन बहलाते हैं।
6. फूल सबके मन को क्यों भाते हैं ?
उत्तर:
जिस तरह एक छोटा बच्चा सबके मन को आकर्षित करता है और अच्छा लगता है। उसी तरह फूल भी एक छोटे बच्चे जैसे हैं जो सबके मन को भाते हैं।
Also Read: Chapter 15: बातचीत